विश्वास है इसमें कुछ खास है!!!!!!!!!!!क्या आप में से
किसी ने जे के सिमेंट का विज्ञापन देखा? कोई समझा सकता है उसमे बिकनी पहनी लड़की और समुद्र से निकलने से सीमेंट की खासियत का पता कैसे लगता है... न जाने किस विज्ञापन गुरु ने डिजाईन का किया है?कृपया किसी को पता हो उसका पता तो बताइए..... मुझे वो भी विश्वास अपने अन्दर लाना है की इसमें कुछ खास है.....
औरतों को नंगा कर जिस्म की इस तरह नुमाइश ठीक नहीं है... देख कर हंसू विज्ञापन गुरु पर या रोऊँ उस इंसान की मानसिकता पर जो ये सोचता है कि भारत कि जनता सेक्स के लिए कुछ भी कर सकती है या नंगापा परोस कर कुछ भी बेचा जा सकता है ...पहले डेओ और शराब के विज्ञापनों में अधनंगी लड़कियां के प्रयोग और न जाने कहाँ कहाँ? क्या बात करूँ साला मूड पूरा ऑफ कर दिया ऐसे लोगों ने.... अभिव्यक्ति की आज़ादी ने कुछ ज्यादा ही पर लगा दिए ऐसी मानसिकता वालो के बिना सोचे समझे उड़ते हुए हमारी संस्कृति पर हंस रहे हैं.....
क्या करूँ? क्या उम्मीद करूँ और किस से करूँ समझ नहीं आता। उस लड़की से जिसने ये विज्ञापन किया या उससे जो उस कंपनी का मालिक है या
sarkaar से या आप से या खुद से ...............पर कहूँ क्या मैं किसी को क्योंकि ये अपराध नहीं है कानूनन.......इसलिए आप सबसे उम्मीद है कि ऐसे लोगों पर हंसकर उनका विरोध करे...........